पटना के अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, डेंगू पीड़ितों से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 04:04 PM (IST)

पटनाः बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार के लोगों को अब डेंगू की मार झेलनी पड़ रही है। इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पटना स्थित पीएमसीएच का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू पीड़ितों से मुलाकात की।
PunjabKesari
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार के डेंगू की चपेट में आने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के 119 मामले सामने आए थे जिनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं।
PunjabKesari
इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य मिल कर काम कर रहे हैं। प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि रोगियों के इलाज में कोई कमी न आने दी जाए।
PunjabKesari
वहीं राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके में हुए जलजमाव और उससे फैली बीमारी को लेकर स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग की। साथ ही लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की चेतावनी भी दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static