पटना के अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, डेंगू पीड़ितों से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 04:04 PM (IST)

पटनाः बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार के लोगों को अब डेंगू की मार झेलनी पड़ रही है। इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पटना स्थित पीएमसीएच का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू पीड़ितों से मुलाकात की।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार के डेंगू की चपेट में आने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के 119 मामले सामने आए थे जिनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं।

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य मिल कर काम कर रहे हैं। प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि रोगियों के इलाज में कोई कमी न आने दी जाए।

वहीं राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके में हुए जलजमाव और उससे फैली बीमारी को लेकर स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग की। साथ ही लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की चेतावनी भी दी।

 

prachi