पटना शेल्टर होम केसः मनीषा दयाल और चिरंतम की रिमांड खत्म, भेजा गया जेल

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 11:42 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत के मामले में कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल और सचिव चिरंतम कुमार को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, इस तीन दिन की रिमांड में पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं। बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ मनीषा दयाल का कनेक्शन होने की बात भी सामने आ रही है। इसके साथ ही मनीषा दयाल का संबंध मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ भी जोड़ा जा रहा है। 

गौरतलब है कि आसरा शेल्टर होम की दो युवतियों की पटना के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। इस पर शेल्टर होम का कहना है कि युवतियों के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बिहार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने कहा है कि पीएमसीएच के अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि दोनों महिलाओं को मृत लाया गया था। 

prachi