Republic Day 2020: बिहार में 71वें गणतंत्र दिवस की धूम, राज्‍यपाल ने गांधी मैदान में ली सलामी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 11:51 AM (IST)

पटना: देशभर में गणतंत्र दिवस मनाने की धूम मची हुई है। जिसको लेकर पूरा बिहार भी 71वां गणतंत्र दिवस के उल्‍लास में डूब गया है। पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां राज्‍यपाल फागू चौहान ने तिरंगा फहराया, जबकि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर झंडोत्‍तोलन किया। वहीं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आवास पर मौजूद बच्‍चों को जलेबी भी खिलाई।
PunjabKesari
बता दें कि सूर्योदय के बाद गांधी मैदान में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सर्वप्रथम परेड की सलामी ली जिसके बाद झंडारोहण किया। जिसके बाद कार्यक्रमानुसार गांधी मैदान में जवानों, स्‍कूली बच्‍चों के द्वारा परेड की जा रही है। समारोह को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और महिला और पुरुष बल सुबह छह बजे से प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात हो गये हैं। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होने के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। समारोह स्थल पर आने वाले सभी महिला-पुरुषों को गहन जांच के बाद गांधी मैदान में प्रवेश दिया गया।
PunjabKesari
19 टुकडिय़ां परेड में ले रहीं भाग
वहीं आर्मी के जिम्मे परेड की कमांड है। परेड का नेतृत्व कर्नल संदीप कर रहे हैं। इस बार काफी अनुशासन में सभी टुकडिय़ां गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रही हैं। आर्मी, आईटीबीपी, सीआइएसएफ, एसटीएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी (पुरूष), बीएमपी (पुरुष), बीएमपी (महिला), जिला शस्त्र बल (पुरुष), जिला शस्त्र बल (महिला), होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड शहरी, एनसीसी आर्मी (गल्र्स), एनसीसी आर्मी (ब्वायज), एनसीसी एयरफोर्स, एनसीसी नेवी, बिहार स्काउट, बिहार गाइड, श्वान दस्ता की छ: यूनिट, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की एक-एक कंपनियों ने भाग लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static