जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों के परिजनों का फूटा गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 02:41 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। इसे लेकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में खासा आक्रोश है। आक्रोशित परिजनों ने हड़ताल के विरोध में सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।

आक्रोशित मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण आर्थिक रूप से कमजोर मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अगर सरकार मांगें पूरी नहीं कर रही तो इसकी सजा आम जनता को नहीं मिलनी चाहिए।

वहीं परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाने की कोशिश की। बता दें कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन दिन पहले डेंगू पीड़ित एक बच्चे की मौत के बाद लोगों द्वारा डॉक्टरों के साथ की गई मारपीट से आक्रोशित जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं।    
 

prachi