बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, कुल 80.59% परीक्षार्थी हुए सफल

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 01:17 PM (IST)

पटनाः बिहार में मैट्रिक की परीक्षा दे चुके 15 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कुल 80.59 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा ने आज 12 बजकर 30 मिनट पर दसवीं के परिणामों की घोषणा की। पिछले 3 सालों के मुकाबले इस साल भी परिणाम अच्छा रहा है। साथ ही अधिकांश टॉपर्स जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से निकले हैं।

दसवीं के छात्र इन 2 वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैंः-
www.biharboardonline.com
www.onlinebseb.in

बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 छात्र और छात्राओं ने फॉर्म भरा था। इनमें 7 लाख 83 हजार 34 छात्राओं ने जबकि 7 लाख 46 हजार 359 छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static