बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित, 80.44 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 10:57 AM (IST)

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा 2020 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए, जिसके तहत तीनों विधाओं- कला, वाणिज्य और विज्ञान के कुल 80.44 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा 2020 के नतीजे मंगलवार को जारी करते हुए बताया कि इस परीक्षा में तीनों संकायों कला, वाणिज्य और विज्ञान के 80.44 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। फरवरी महीने में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में 12,04,834 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें लड़कियों ने विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों में टॉप किया है।

कुल 500 अंकों की इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी और कौसर फातमा ने वाणिज्य संकाय में में से 476 अंक (95.2 प्रतिशत) हासिल कर और कला संकाय में सुधांशु नारायण चौधरी ने 474 अंक (94.80 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। किशोर ने कहा कि 12 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 25 दिनों के अंदर प्रकाशित किया, जो पूरे देश में अपने आप में एक कीर्तिमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static