पूर्व JDU नेता के बेटे की हत्या के मामले में खुलासा, दोस्तों की मदद से हुआ था राहुल का अपहरण

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 02:29 PM (IST)

सीवानः बिहार के सीवान जिले में जदयू के स्वर्गीय नेता सुरेंद्र पटेल के नाबालिग बेटे राहुल कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपहरणकर्ताओं ने राहुल के दोस्तों की मदद से ही उसका अपहरण किया और बाद में उसके परिजनों से फिरौती की मांग की। फिरौती न मिलने पर अपराधियों ने राहुल की निर्मम हत्या कर दी।

बुधवार की देर रात अपहरणकर्ताओं ने राहुल को अगवा किया। गुरुवार की सुबह राहुल कुमार का शव बरामद हुआ जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने राहुल की हत्या करने के बाद उसकी आंखें निकाल दी थी और शव को तलाब में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह चौंकाने वाला खुलासा किया था।

राहुल केंद्रीय विद्यालय क्लास 6 का छात्र था और जदयू के दिवंगत नेता सुरेंद्र सिंह पटेल और पूर्व जिला पार्षद सुनीता पटेल का इकलौता बेटा था। इससे पहले राहुल के पिता जदयू नेता सुरेंद्र पटेल की भी फरवरी 2006 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

prachi