Lok Sabha Election: कीर्ति आजाद नहीं बल्कि इस मुस्लिम नेता का दरभंगा से फाइनल हुआ टिकट

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 01:27 PM (IST)

दरभंगाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजनीति में टिकट वितरण को लेकर हलचल मची हुई है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले कीर्ति आजाद को महागठबंधन ने दरभंगा से टिकट नहीं दिया है।

बता दें कि, राजद ने इस सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम चेहरा अब्दुल बारी सिद्दीकी को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बात की घोषणा राजद के प्रवक्ता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने की है। उन्होंने कहा कि दरभंगा सीट से राजद चुनाव लड़ेगा और पार्टी ने सिद्दीकी का टिकट फाइनल कर दिया है। कहा जा रहा है कि कीर्ति आजाद को कांग्रेस झारखंड की धनबाद सीट या फिर दिल्ली की किसी सीट से टिकट दे सकती है।

ज्ञात हो कि, बीजेपी से निलंबित कीर्ति आजाद ने 18 फरवरी, 2019 को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि साजिश के तहत बिना किसी अपराध के उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static