मिशन 2019 के लिए राजद ने कसी कमर, लगाएंगे 'लालू संदेश चौपाल'

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 05:58 PM (IST)

पटना: आगामी लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए राजनीतिक पार्टियां नए-नए तरीके खोज रही है। इसी क्रम में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने हर पंचायत में 'लालू संदेश चौपाल' का आयोजन करने का फैसला लिया है। इस चौपाल में लालू यादव द्वारा लिखे पत्रों को पढ़ा जाएगा। राजद के इस कार्यक्रम पर जदयू ने करारा तंज कसा है।

शनिवार को राजद में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। 'लालू संदेश चौपाल' में लालू द्वारा लिखे गए चार पत्रों को पढ़ा जाएगा। पहला पत्र लालू ने जेल जाने से पहले आम लोगों के लिए लिखा था। दूसरे पत्र में रघुवंश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई संघर्ष समिति की रिपोर्ट को पढ़ा जाएगा। तीसरे पत्र में केंद्र और राज्य सरकार की खामियों का उल्लेख किया जाएगा और पार्टी इसे जनता के सामने रखेगी।

इसके अतिरिक्त चौथा पत्र सीबीआई मामले से जुड़ा होगा जिसमें यह बताया जाएगा कि सीबीआई और सरकार मिलकर लालू यादव को फंसा रही है। वहीं जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा इस चौपाल में राजद के द्वारा बताया जाएगा कि कैसे वंशवाद और घोटाला किया जाता है।

prachi