टिकट न मिलने से नाराज RJD नेता अली अशरफ फातमी ने पार्टी के विभिन्न पदों से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 01:26 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के तहत टिकट न मिलने पर अपनी पार्टी राजद से नाराज चल रहे नेता अली अशरफ फातमी ने पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मधुबनी से निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे।

अली अशरफ फातमी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला तेजस्वी यादव के बयान के बाद लिया है। फातमी का कहना है कि तेजस्वी ने कहा था कि जिन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला है वो निर्दलीय लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी को 18 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। फातमी ने कहा कि नॉमिनेशन की आखिरी तिथि 18 अप्रैल है। अगर पार्टी तब तक उनके हक में कोई फैसला नहीं लेती है तो वह राजद की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे।

राजद नेता ने कहा कि उसके बाद वह किसी पार्टी की टिकट पर या फिर निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि सीट बंटवारे के बाद मधुबनी लोकसभा सीट महागठबंधन के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) को मिली है। वीआईपी ने बद्री पुर्बे को मधुबनी से अपना उम्मीदवार बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static