RJD नेता ने दिया CM नीतीश को महागठबंधन में आने का न्योता, कहा- नहीं आएंगे तो...

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 04:06 PM (IST)

पटनाः राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में लौटने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि आप वापस आएंगे तो सर-आंखों पर रहेंगे, नहीं तो फिर बर्बाद होने के लिए तैयार रहिए। इसके साथ ही राजद नेता ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इस सरकार में 40 से अधिक घोटाले हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त राजद नेता ने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई रोस्टर की नई प्रणाली का भी विरोध किया है।

सिद्दीकी ने कहा कि बीएचयू में प्राध्यापक की 253 रिक्तियां निकलीं। रोस्टर की पुरानी प्रणाली के हिसाब से 197 सामान्य वर्ग, एससी के 32, एसटी के 18 एवं ओबीसी के शून्य पद बनते हैं। मगर नई प्रणाली से सामान्य वर्ग के 250, एससी के तीन और एसटी एवं ओबीसी के शून्य पद बन रहे हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य में रोस्टर की पुरानी प्रणाली लागू रहे और विभाग की बजाय विश्वविद्यालय को आरक्षण के लिए इकाई माना जाए।

prachi