अपने समर्थकों के साथ JDU में शामिल हुए RJD नेता जागेश्वर राय, लालू यादव को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 06:30 PM (IST)

पटनाः बिहार के वैशाली से राजद(RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नेता जागेश्वर राय अपने कई समर्थकों के साथ शुक्रवार को जदयू(JDU) में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह(Vashishtha Narayan Singh) के आवास पर जाकर पार्टी नेताओं के सामने जागेश्वर राय ने अपने चार सौ समर्थकों की उपस्थिति में यह ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में उनकी पूरी आस्था है।

इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनके जदयू में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि खरमास बीतने के बाद कई और राजद नेता जदयू में शामिल हो जाएंगे। सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को उनके आवास पर चूड़ा दही का भोज होगा।

इस मौके पर जदयू में शामिल हुए जागेश्वर राय ने राजद अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के कारण 2015 में उनको टिकट नहीं दिया था।

 

prachi