लोकसभा चुनाव 2019: अंतिम चरण की वोटिंग के दिन घर में नजरबंद किए गए RJD विधायक

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 03:37 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच पटना से सटे फतुहा के राजद विधायक को उनके घर पर नजर बंद किया है। मतदान खत्म होने तक राजद विधायक अपने ही घर में कैद रहेंगे।

इस पर राजद विधायक का कहना है कि वह वोट देने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें साथ चाय पीने के लिए कहा। ग्रामीणों के निवेदन के बाद वे चाय पीने वहीं रूक गए थे। इस पर पटना ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने संज्ञान लेते हुए उन्हें मतदान खत्म होने तक घर में नजरबंद रखने का आदेश जारी किया है।

नजरबंद किए जाने के बाद राजद विधायक रामानंद यादव ने एसपी ग्रामीण पर राजनीतिक साजिश करने का आरोप लगाया है। बता दें कि राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। पटना सीट से भाजपा के रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के साथ हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static