पूर्व MLA ने कुशवाहा के 'खून खराबे' वाले बयान का किया समर्थन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लहराया हथियार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 05:46 PM (IST)

कैमूरः रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के खून खराबे वाले बयान को लेकर जहां एक तरफ बिहार की सियासत गरमा गई है वहीं दूसरी तरफ पूर्व MLA ने उनके इस बयान का समर्थन करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियार लहराया।

बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियार लहराते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम गोली चलाने को तैयार हैं। महागठबंधन के नेता आदेश दें।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि चुनाव परिणाम में कुछ इधर-उधर करने की कोशिश की गई तो सड़कों पर खून बहा देंगे। उन्होंने कहा कि अब एग्जिट पोल के जरिए चुनाव परिणाम को लूटने का प्रयास किया जा रहा है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। सत्तापक्ष द्वारा उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static