मांझी की चेतावनी पर RJD का पलटवार, कहा- हैसियत के हिसाब से दी जाएगी सीट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 06:36 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले महागठबंधन में बिखराव पैदा होता दिखाई दे रहा है। हम प्रमुख जीतनराम मांझी की चेतावनी पर राजद ने पलटवार किया है।

राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिसकी जितनी हैसियत होगी उसके हिसाब से उसको सीट दी जाएगी। साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि वह प्रेशर पॉलिटिक्स ना करें। उन्होंने कहा कि मांझी कहीं और से गाइड हो रहे हैं। विधायक ने कहा कि इस तरह अपने सहयोगियों पर आंख गुरेड़ना अच्छी बात नहीं है। राजद बड़े भाई की भूमिका बखूबी निभा रही है और सही समय पर अपना रुख स्पष्ट करेगी।

बता दें कि जीतनराम मांझी ने सोमवार को कहा कि राजद महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में जरूर है, लेकिन वो बड़े भाई की भूमिका निभा नहीं पा रहा है। ऐसी ही स्थिति रही तो महागठबंधन के घटक दल मार्च के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Nitika