बिहारः हिरासत में लिए गए CM आवास के बाहर धरने पर बैठे RJD विधायक

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 03:50 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठे राजद विधायक सरोज यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें सचिवालय थाने लेकर गई है। दरअसल राजद विधायक को लगातार धमकियां मिल रही थी। विधायक ने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। अपराधी उन्हें परेशान कर रहे हैं।

हाल ही में अपराधियों ने भोजपुर के बड़हरा से राजद विधायक सरोज यादव से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने विधायक और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी नकुल के नाम से विधायक को फोन पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। फोन पर धमकी मिलने पर विधायक ने दानापुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। इससे पहले विधायक के घर के पास फायरिंग भी हुई थी।

prachi