लगातार बढ़ रही AES से मरने वाले बच्चों की संख्या, RJD सांसद राज्यसभा में उठाएंगे मामला

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 01:36 PM (IST)

पटनाः बिहार में चमकी बुखार की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 100 तक पहुंच चुका है। इस पर राजद के सांसद मनोज झा का कहना है कि वह चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत का मामला राज्यसभा में उठाएंगे। 

राजद सांसद ने कहा कि राज्यसभा के सत्र की शुरुआत 20 जून से हो रही है। उन्होंने कहा है कि कोई इस मामले को उठाए या ना उठाएं लेकिन वो इस मामले को राज्यसभा में उठाएंगे।

मुजफ्फरपुर में लगातार एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की चपेट में आने वाले मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस पर अस्पताल में लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट रहा है। लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ अस्पताल में नारेबाजी भी करनी शुरू कर दी है।
 

prachi