RJD ने जारी किया नया पोस्टर, CM नीतीश पर दागे कई सवाल

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 01:50 PM (IST)

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वालेे हैं। इसे लेकर राजद और जदयू में पोस्टर वार तेज होता जा रहा है। पोस्टर के माध्यम से दोनों पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रही है। इसी क्रम में राजद की ओर से फिर एक पोस्टर जारी किया गया है।

राजद के ट्विटर हैंडल पर जारी पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे गए हैं। इस पोस्टर के साथ ट्वीट भी लिखा गया है। ट्वीट में लिखा है कि आदरणीय नीतीश जी, कुर्सी की कलाकारी छोड़ यह बताएं कि युवाओं का रोजगार कहां है? शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय, विकास और सुरक्षा कहां है? कब तक बैसाखी के सहारे चलकर कुर्सी खातिर बिहार को बर्बाद करिएगा?

वहीं पोस्‍टर में नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी के पीछे दिखाया गया है। इसमें जनता की ओर से कई सवाल दागे गए हैं। पोस्‍टर में जनता पूछ रही है- न्‍याय कहां है, सुरक्षा कहां हैं और रोटी कहां है। इसी पोस्‍टर में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, रोजगार और विकास के बारे में भी पूछा गया है।

इससे पहले राजद ने पोस्टर जारी कर बिहार में डबल इंजन की सरकार को ट्रबल इंजन की सरकार बताया था। इसमें सीएम नीतीश को लूट एक्सप्रेस और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को झूठ एक्सप्रेस के रूप में दिखाया था। राजद के इस पोस्‍टर के जवाब में जदयू ने करप्‍शन मेल नाम से पोस्‍टर जारी कर करारा जवाब दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static