प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने पर RJD ने साधा निशाना, कहा- इससे कोई फायदा नहीं होगा

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 06:13 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व खेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता शिवचंद्र राम ने प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने पर नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। पार्टी कार्यालय में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहे किसी का भी सहारा ले लेकिन उनका सच लोगों से छिपा हुआ नहीं है कि बिहार की जनता के साथ उन्होंने क्या किया।

 शिवचंद्र राम ने आरोप लगाते हुए कहा कि दबे कुचले लोगों की नीतीश कुमार ने कभी सुनवाई नहीं की। वह सोचते हैं कि प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने से बिहार की आम जनता अगले चुनावों में दोबारा उन्हें चुनकर सरकार बनाने का मौका देगी तो वह भूल रहे हैं  कि जनता अब उनका सच जान चुकी है। नीतीश कुमार को इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जनता सुशासन को वोट करती जो नीतीश कुमार सरकार  से कभी नहीं मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static