RJD ने तेजस्वी को बताया CM उम्मीदवार, हम और कांग्रेस ने व्यक्त की ये प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 06:17 PM (IST)

पटनाः राजद ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्‍यमंत्री प्रत्‍याशी घोषित किया है। राजद की इस घोषणा पर महागठबंधन दो-फाड़ दिख रहा है।

पटना के बापू सभागार में मंगलवार को राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के साथ खुला अधिवेशन हुआ। इसमें तेजस्‍वी यादव को पार्टी ने मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार घोषित कर दिया। इस पर कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में फैसला पार्टी आलाकमान को करना है।

कुछ दिनों पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा था कि विधानसभा चुनाव महागठबंधन के घटक दल मिल कर लड़ेंगे लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर फैसला चुनाव परिणाम के बाद किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुने जाने की बात है तो यह राजद का आंतरिक मामला है।

वहीं इस पर महागठबंधन के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी कहा था कि तेजस्वी राजद के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन महागठबंधन के स्‍तर पर यह फैसला महगठबंधन की बैठक में तय किया जाएगा।

prachi