बिहार सरकार के खिलाफ रालोसपा ने मनाया 'काला दिवस', धरने पर बैठे सभी कार्यकर्ता

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 02:50 PM (IST)

पटनाः बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) ने नीतीश सरकार के विरोध में रविवार को काला दिवस मनाया। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता अपने- अपने आवास पर धरने पर बैठे।

इसके साथ ही पूरे प्रदेश में रालोसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने दो घंटे का मौन रखा। इसी बीच कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि कैद है मीडिया, जनता है विवश! बैठें धरना पर, मनाएं काल दिवस। उन्होंने आगे लिखा कि कोरोना संकट से निपटने में नाकाम नीतीश सरकार के विरोध में एवं रालोसपा की पांच सूत्री मांगों के साथ राज्यव्यापी कालादिवस 'धरना सत्याग्रह'।

उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि इस मुश्किल घड़ी में भी सरकार लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली का सच उजागर करने वालों पर पाबंदी लगाना गलत है। यह गैर लोकतांत्रिक है।

Edited By

Ramanjot