आचार संहिता लागू होने के बाद एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन कर बुरे फंसे RLSP सांसद, FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 03:14 PM (IST)

सीतामढ़ीः लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन कर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) सांसद रामकुमार शर्मा बुरे फंस गए हैं। फिलहाल उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे से पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई। इसके तहत किसी भी तरह का उद्घाटन और शिलान्यास प्रतिबंधित है। सभा और जुलूस आदि के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति जरूरी है, लेकिन सांसद ने परिसदन में एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन कर दिया।

उन्होंने बताया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसके चलते एसडीओ सदर को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
 

Deepika Rajput