सीट शेयरिंग को लेकर RLSP का बयान- 3 से कम सीटों पर पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 04:38 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा ने एक बार फिर सीट शेयरिंग पर बयान दिया है। पार्टी के प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर तीन से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी।  

भाजपा विधायक नितिन नवीन ने सीट बंटवारे के मुद्दे को लेकर कहा कि केवल भाजपा को ही नहीं रालोसपा और लोजपा को भी सीटों का समझौता करना होगा। दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि भाजपा और जदयू समान सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके बाद से एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा और रालोसपा में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। 

राजद ने कसा तंज 
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेच पर राजद ने करारा तंज कसा है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की बेइज्जत कर रही है। यह दोनों नेता बहुत जल्द महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे। 

prachi