नीतीश सरकार के विरोध में 24 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगी रालोसपाः कुशवाहा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:10 AM (IST)

समस्तीपुरः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा में सुधार एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर उनकी पार्टी 24 जनवरी को बिहार मे मानव कतार बनाकर नीतीश सरकार के विरुद्ध आंदोलन चलाएगी।

कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती पर 24 जनवरी को राजव्यापी मानव कतार बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पारित हुआ है।

रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोहरी नीति अपनाकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने दावा कर रहे हैं तो केरल की तरह बिहार विधानसभा का भी विशेष सत्र बुलाकर एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें।
 

Nitika