बिहार में अपराधियों का आतंक, वाराणसी जा रही बस में यात्रियों से की लूटपाट

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 11:46 AM (IST)

गोपालगंजः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन अपराधी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।  ताजा मामला गोपालगंज जिले का है जहां बुधवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक बस में घुसकर यात्रियों से लूटपाट की।

जानकारी के अनुसार, मिश्र बंधु की बस अरेराज से सवारियां लेकर वाराणसी की ओर जा रही थी। रास्ते में बस खजुरिया रुकी तो सात हथियारबंद अपराधियों ने बस को कब्जे में लेकर यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी। यात्रियों से 5 लाख रुपए की नकदी और करीब 10 लाख की संपत्ति लूटने के बाद सभी अपराधी एनएच पर मांझा थानान्तर्गत पथरा गांव के समीप बस को रुकवाकर फरार हो गए।

बस चालक ने घटना की सूचना बस मालिक को दी। बस मालिक द्वारा घटना की सूचना मिलने पर एसपी राशिद जमा कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static