लुटेरों ने कोसी एक्‍सप्रेस को बनाया निशाना, लूटपाट का विरोध करने पर की यात्रियों की पिटाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 01:08 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के बंकाघाट स्टेशन के पास लुटेरों ने कोसी एक्‍सप्रेस को अपना निशाना बनाया। लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और उनका कीमती सामान, मोबाइल, पैसे छीनकर फरार हो गए। इस घटना पर रेल पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, कोसी एक्‍सप्रेस जब बंकाघाट स्टेशन से चली तो दीदारगंज ऊपरी पुल के पास लुटेरों ने ट्रेन को रोक लिया। करीब दो दर्जन हथियार लैस लुटेरे ट्रेन में चढ़ गए और यात्रियों के साथ लूटपाट करनी शुरू कर दी। यात्रियों द्वारा इसका विरोध करने पर लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट की। 

लुटेरों ने करीब 40 यात्रियों से मोबाइल फोन, पर्स, बैग कपड़े और कीमती सामान लूट लिए और फरार हो गए। जब गाड़ी पटना साहिब पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा किया। इस पर रेल पुलिस अधीक्षक अशजक कुमार स‍िंह स्वयं पटना साहिब पहुंचे और पीड़ित यात्रियों के साथ बातचीत की और उनका बयान दर्ज किया। स‍िंह का कहना है कि सभी लुटेरों की उम्र 16 से 20 वर्ष तक बताई जा रही है।    

prachi