रोहतास में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा, बीच में रोकना पड़ा कार्यक्रम
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 01:56 PM (IST)

रोहतास (मिथिलेश कुमार): रोहतास जिला के तिलौथू के तुतला भवानी देवी स्थान में तुतला भवानी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी गायक सह अभिनेता पवन सिंह तथा अन्य गायक गायिका शिरकत किए। कार्यक्रम में भारी भीड़ के साथ कुव्यवस्था के कारण पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं अनियंत्रित भीड़ होने से भोजपुरी गायक पवन सिंह को बीच में ही कार्यक्रम बंद कर लौटना पड़ा।
कुव्यवस्था का आलम यह रहा कि लोग बैरीकेटिंग तोड़कर मंच तक पहुंच गए। उमड़ी भीड़ के बीच अपने को असुरक्षित समझ अभिनेता पवन सिंह सहित अन्य को कार्यक्रम बीच में ही बंद करना पड़ा। कार्यक्रम रोके जाने से नाराज लोग हंगामा करने लगे। इस दौरान बैरीकेटिंग भी तोड़ी गई। वहीं स्थानीय पुलिस तथा आयोजन कमेटी के लोगों ने जमकर लाठियां चटकाई, जिससे भगदड़ मच गई। भारी कुव्यवस्था के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में भगदड़ तथा बल प्रयोग से कई लोग चोटिल हो गए।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे नियंत्रण करना स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा आयोजन कमेटी के लिए मुश्किल हो गया। लाठीचार्ज करने के बाद कुछ लोग उग्र हो गए जिस कारण तनाव का स्थिति बना रहा। स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इसे कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कई गीत से कार्यक्रम शुरू करने की कोशिश की। वातावरण भक्ति का था, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

आज का राशिफल 4 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा