सिर से जुड़ी बहनों सबाह और फराह को जारी किए गए अलग-अलग पहचान पत्र, दोनों ने डाला वोट

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 12:06 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहे हैं। सिर से एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई बहनों सबाह और फराह ने अलग-अलग पहचान पत्र से पटना के समनपुरा इलाके स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जानकारी के अनुसार, दोनों बहनों ने पहली बार अलग-अलग पहचान पत्र से वोटिंग की है। वोट डालने के बाद सबाह और फराह बहुत खुश नजर आईं और उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की। दरअसल 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में दोनों बहनें के लिए एक ही पहचान पत्र जारी किया गया था और इस वजह से दोनों के वोट एक ही माने गए थे।

इस पर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि इन बहनों को उनकी शारीरिक स्थिति के चलते अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता इसलिए इस बार दोनों को अलग-अलग पहचान पत्र जारी किया।

prachi