पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर बोले सदानंद सिंह- दूध के धुले नहीं हैं भाजपा के नेता

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 12:32 PM (IST)

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी होते ही विपक्षी दलों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने चिदंबरम की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आनन-फानन में की गई गिरफ्तारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेता कोई दूध के धुले नहीं हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या सत्ता पक्ष के सारे नेता पाक-साफ और विपक्ष के भ्रष्टाचारी हैं। आखिर क्या वजह है कि अनेक आरोपों के बावजूद पिछले करीब छह सालों से मोदी सरकार ने भाजपा और सत्ता पक्ष के एक भी नेता के विरुद्ध जांच नहीं करवाई।

सदानंद ने कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार की जो भी आलोचना करता है उसके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जा रहा है। वह चिदंबरम का मामला हो या फिर सोनिया गांधी जी से मुलाकात करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे हो। सवाल उठता है कि क्या सच बोलना या भाजपा की खिलाफत करना जुर्म के दायरे में आता है। शायद यह भाजपा वालों को सत्ता का अहंकार हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static