नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी राहत, वेतन में राज्य सरकार कर सकती है 18-20 फीसद की वृद्धि

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 04:36 PM (IST)

पटनाः बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए एक राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग के साथ शिक्षकों के वेतन में 18 से 20 फीसदी बढ़ोत्तरी करने पर विमर्श किया है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की संभावना है।

शिक्षा विभाग ने वेतन वृद्धि को लेकर अपने स्तर से तैयारी आरंभ कर दी है हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक को 17500 रुपए से ज्यादा वेतन मिलेगा जबकि प्लस-टू स्कूल के शिक्षक का वेतन 39-40 हजार रुपए तक हो जाएगा।

अधिकारी का कहना है कि शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ अगले वित्तीय वर्ष से मिलेगा। नियोजन के दो वर्ष तक किसी भी शिक्षक को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं देने का प्रावधान है लेकिन इसमें भी बदलाव संभव है।   

prachi