स्वस्थ होकर पटना से घर लौटी बोरवेल से निकली सना, बनेगी PMCH की ब्रांड एम्बेसडर

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 05:48 PM (IST)

पटनाः 29 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से बोरवेल से निकाली गई बिहार के मुंगेर जिले की बेटी सना अब पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ब्रांड एम्बेसडर बनेगी। बोरवेल से निकालने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था जहां से बिल्कुल स्वस्थ होकर शुक्रवार को सना अपने घर लौट गई। 

सना का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे फूलों की माला डालकर और मिठाई खिलाकर अस्पताल से विदा किया। इसके साथ ही पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन प्रसाद ने उसे अस्पताल का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का एलान किया। इस दौरान लोगों ने सना को कई प्रकार के तोहफे देकर अस्पताल से विदा किया। 

बता दें कि मुंगेर के मुर्गियाचक में दो अगस्त को अपने ननिहाल आयी तीन साल की बच्ची सना 110 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद 29 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद बच्ची को बोरवेल से निकाला गया है। सदर अस्पताल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static