मजदूरों के किराए को लेकर गरमाई सियासत, संजय झा ने दिल्ली सरकार के दावों की खोली पोल

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 03:23 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के दावों पर सियासी बवाल मच गया है। बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के द्वारा किए गए दावों की पोल खोलकर रख दी है। साथ ही उन्होंने एक चिट्ठी भी जारी की है, जो दिल्ली सरकार के नोडल पदाधिकारी पीके गुप्ता ने बिहार के नोडल पदाधिकारी प्रत्यय अमृत को लिखी थी। वहीं इस खुलासे के बाद दिल्ली और बिहार सरकार आमने-सामने आ गई है।

बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि मैंने दिल्ली के एक मंत्री के ट्वीट को देखा कि वे उन 1200 प्रवासियों के टिकट का भुगतान कर रहे हैं, जो दिल्ली से मुजफ्फपुर की यात्रा कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि मेरे पास उनकी सरकार द्वारा बिहार सरकार से धन की प्रतिपूर्ति के लिए भेजा गया पत्र भी है।

वहीं संजय झा ने कहा कि एक तरफ आप यह कहते हुए पैसे ले रहे हैं कि आप उन्हें अपने पैसों से वापस भेज रहे हैं और दूसरी तरफ आप बिहार सरकार से पैसे वापस करने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के मंत्री के ट्वीट के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली सरकार को धन्यवाद भी कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static