चारा घोटाला मामलाः CBI द्वारा दायर याचिका पर SC में हुई सुनवाई, लालू को जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 01:03 PM (IST)

रांचीः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, चीफ जस्टिस एसए (शरद अरविंद) बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की पीठ ने मामले की सुनवाई की। इसके साथ ही कोर्ट ने लालू से पूछा कि क्यों न आपकी जमानत रद्द कर दी जाए। लालू को नोटिस का जवाब देने के लिए 4 सप्ताह का समय मिला है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर अपील पर लालू यादव से जवाब मांगा है, जो झारखंड हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई को दी गई थी।

बता दें कि सीबीआई ने लालू यादव को लेकर दिए गए झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में आधी सजा काटने के बाद लालू यादव की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए उन्हें बेल दे दिया था। इसके साथ ही उनकी सजा को निलंबित कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static