मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः TISS रिपोर्ट पर SC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की 20 पीड़ित लड़कियों के पुर्नवास को लेकर टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान(TISS) ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने टिस की रिपोर्ट पर बिहार सरकार से जवाब मांगा है।

TISS की रिपोर्ट के अनुसार 8 लड़कियों को उनके घर भेजा जा सकता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी और बिहार सरकार को गुरुवार तक जवाब देने को कहा है। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में कोई आदेश जारी करेगा।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने टिस को आदेश दिया था कि वो बालिका गृह में यातना सह चुकी सभी 44 लड़कियों के पुनर्वास का प्लान तैयार करे और चार हफ्ते में लड़कियों के पुनर्वास की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपे।

बता दें कि टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान(TISS) की रिपोर्ट से ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह में चल रहे यौन उत्पीड़न कांड का पर्दाफाश हुआ था। बिहार सहित पूरे देश के लोगों में इस कांड के प्रति आक्रोश देखने को मिला था जिसको लेकर राज्य सरकार को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था।

prachi