पटनाः कोरोना के बीच सफाईकर्मियों ने कूड़ा उठाने का काम किया बंद, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:55 PM (IST)

 

पटनाः देशभर में जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है ताकि इसके संक्रमण संक्रमण से बचा जा सके, वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में सफाईकर्मियों ने कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया है। इससे कोरोना के संकर्मण का खतरा और अधिक बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी पटना का है, जहां पर नगर निगम सफाईकर्मियों ने कूड़ा उठाने के काम से इंकार क दिया है। साथ ही सैकड़ों की संख्या में सभी सफाईकर्मी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को लेकर जीपीओ गोलंबर पर एकत्रित हो गए हैं।

वहीं सफाईकर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस ने उनके सहयोगी की पिटाई की है। इसके बाद से नगर निगम के कर्मचारी आक्रोसित हो गए थे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब तक पिटाई करने वाले पुलिस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वह अपने काम पर वापस नहीं लौटेंगे। बता दें कि नगर निगम के कर्मचारियों को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static