सीतामढ़ीः बारिश के कारण टूटा बागमती नदी का बांध, स्कूल-कॉलेज 20 जुलाई तक बंद

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 04:00 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारी बारिश के चलते बागमती नदी का बांध टूट गया है जिसके चलते दर्जन भर से अधिक गांवों में पानी घुस गया है। बारिश के कारण सीतामढ़ी के स्कूल-कॉलेज 20 जुलाई तक बंद रहेंगे।

सीतामढ़ी से नेपाल जाने वाली सड़क एनएच-104 पर भी बाढ़ का पानी बह रहा है। भिट्ठामोड़ के पास दो से तीन फीट पानी सड़क पर बह रहा है। लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए उत्तर बिहार में एसडीआरएफ की टीम की तैनाती बाढ़ प्रभावित इलाकों में की जा रही है।

वहीं सुपौल में कोसी महासेतु के बगल में गाइड बांध को सटाकर ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया बांध शुक्रवार देर रात टूट गया। बांध टूटने के चलते 5 दर्जन गांव में पानी भर गया है। पिछले हफ्ते से लगातार हो रही बारिश के चलते बिहार के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

prachi