भारी बारिश के चलते पटना के DM का आदेश- अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी और निजी स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 12:17 PM (IST)

पटनाः बिहार में बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पटना के डीएम कुमार रवि ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे।

भारी बारिश के कारण पटना के कई इलाके में जलजमाव हो गया है। रेल यातायात बाधित हो गया है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं बिहार में अब तक बारिश के कारण 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपात बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की।

prachi