बिहार में बाढ़ः घर में फंसे पटना हाईकोर्ट के जज को SDRF ने सुरक्षित निकाला बाहर

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 05:41 PM (IST)

पटनाः बिहार में बारिश ने तबाही मचा रखी है। आफत की बारिश में पटना पानी-पानी हो गया है, जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि दिग्गज नेताओं के घर भी पानी में डूब गए हैं। 
PunjabKesari
जेसीबी से की जा रही लोगों की सहायता 
भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों में कैद हैं। साथ ही खाने और साफ पानी का भी इंतजाम नहीं होने से लोग परेशान हैं। वहीं पटना हाईकोर्ट के जज मधुरेश प्रसाद भी पूरे परिवार के साथ घर में फंस गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया है। पटना की सड़कों और गलियों से जेसीबी की मदद से भी लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर ले जाया जा रहा है। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की कोशिश भी नाकाफी दिख रही है। 
PunjabKesari
पानी में फंसे रिक्शेवाले का वीडियो वायरल 
इसी बीच बाढ़ के पानी में फंसे एक रिक्शेवाले का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। रिक्शावाला रो-रोकर किसी तरह रिक्शे को खींच रहा है। वहीं पास की घर में रहने वाला एक परिवार रिक्शावाले को दिलासा दे रहे हैं। बता दें कि इस बार बिहार में बारिश ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static