बिहार में बाढ़ः घर में फंसे पटना हाईकोर्ट के जज को SDRF ने सुरक्षित निकाला बाहर

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 05:41 PM (IST)

पटनाः बिहार में बारिश ने तबाही मचा रखी है। आफत की बारिश में पटना पानी-पानी हो गया है, जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि दिग्गज नेताओं के घर भी पानी में डूब गए हैं। 

जेसीबी से की जा रही लोगों की सहायता 
भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों में कैद हैं। साथ ही खाने और साफ पानी का भी इंतजाम नहीं होने से लोग परेशान हैं। वहीं पटना हाईकोर्ट के जज मधुरेश प्रसाद भी पूरे परिवार के साथ घर में फंस गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया है। पटना की सड़कों और गलियों से जेसीबी की मदद से भी लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर ले जाया जा रहा है। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की कोशिश भी नाकाफी दिख रही है। 

पानी में फंसे रिक्शेवाले का वीडियो वायरल 
इसी बीच बाढ़ के पानी में फंसे एक रिक्शेवाले का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। रिक्शावाला रो-रोकर किसी तरह रिक्शे को खींच रहा है। वहीं पास की घर में रहने वाला एक परिवार रिक्शावाले को दिलासा दे रहे हैं। बता दें कि इस बार बिहार में बारिश ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  

Nitika