मुंगेर के सैफ अली के संपर्क में आने वाली महिला और बच्चे की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 06:21 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले पहले मरीज सैफ अली के संपर्क में आने से संक्रमित हुई एक विधवा महिला और बच्चे की स्वाब जांच की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने बताया कि 21 मार्च 2020 को मुंगेर जिले के चौरंबा निवासी सैफ अली की मौत हो गई। इसके बाद जांच में उसकी पड़ोसी विधवा महिला एवं एक बच्चे के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जेएलएनएमसीएच में एक सप्ताह तक इलाज चलने के बाद शुक्रवार को उनकी स्वैब जांच की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

मंडल ने बताया कि इसके बाद महिला और बच्चा समेत छह लोगों का स्वाब सैंपल पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमआरआई) भेजा गया था। आज आई दूसरी रिपोर्ट में भी महिला और बच्चे को कोराना निगेटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि तीन चार दिन और आइसोलेशन में रखने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Nitika