जज पर उनके सुरक्षा गार्ड ने मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का लगाया आरोप, दर्ज करवाई FIR

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 11:39 AM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले के एक न्यायाधीश पर उनके एक सुरक्षा कर्मी ने गाड़ी जाम में फंसने को लेकर मारपीट करने और वर्दी फाड़ देने का आरोप लगाया है। सुरक्षा कर्मी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।

सुरक्षा गार्ड हरिवंश कुमार ने आरोप लगाया है कि बुधवार को जब वह जिला एवं सत्र न्यायाधीश को गाड़ी में उनके आवास से लेकर न्यायालय जा रहे थे इस दौरान मिर्चाईबारी चौक पर जाम में गाड़ी फंस गई । जाम होने के कारण न्यायाधीश बिफर गए और गुस्से में उसे थप्पड़ मारा और वर्दी फाड़ दी। सुरक्षा गार्ड ने आरोप लगाया कि अदालत पहुंचने पर न्यायाधीश ने उसके साथ मारपीट भी की।

उसने बताया कि वह जान बचाने के लिए समाहरणालय की तरफ भागा और बाद में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं सहायक थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी रूप से मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static