पप्पू यादव का सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- बिहार में सत्ता के संरक्षण में हो रही हत्याएं

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 01:18 PM (IST)

पटनाः जन अधिकार पार्टी(जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं। राज्य में कानून व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है।

यह बयान पप्पू यादव ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में जन अधिकार पार्टी द्वारा आयोजित एक दिन की भूख हड़ताल और धरना के मौके पर दिया। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि व्यवसायियों की हत्याओं का दौर जारी है लेकिन सरकार ने चुप्पी साधी हुई है।

सांसद ने तीन तलाक विधेयक को लेकर कहा कि आज देश में तलाक की घटनाओं का प्रतिशत 0.006 है जबकि दहेज की घटनाओं का प्रतिशत 11.2 है। नेताओं को इस पर चिंता क्यों नहीं होती? उन्होंने सत्ताधारी नेताओं पर तलाक और अन्य धार्मिक मुद्दों को लेकर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static