मुजफ्फरपुर कांडः दाखिल चार्जशीट में आरोपितों पर लगे गंभीर आरोप, नशा देकर करते थे गंदा काम

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 11:44 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर सहित 21 आरोपितों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

आरोप पत्र के अनुसार, बच्चियों को नशे की दवा देकर बेहोश कर दिया जाता था और फिर उनके साथ गलत काम किया जाता था। लड़कियों को ब्लू फिल्में भी दिखाई जाती थी। इसके साथ ही बच्चियों को छोटे-छोटे कपड़े पहनाकर गंदे भोजपुरी गानों पर डांस करवाया जाता था। मना करने पर बच्चियों के साथ मारपीट भी की जाती थी।

चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि बालिका गृह में रोज ब्रजेश ठाकुर की महफिल सजती थी। ब्रजेश के अलावा शेल्टर होम के कर्मचारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य सहित अन्य लोग रात में पहुंचते थे। सीबीआई के द्वारा इस मामले में 33 बच्चियों सहित 102 लोगों की गवाही दर्ज की गई है। सीबीआई के एसपी देवेंद्र सिंह की ओर से 19 दिसंबर 2018 को विशेष पॉक्सो कोर्ट में सभी 21 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static