प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बोले शाहनवाज हुसैन- कोई कुछ भी कर ले पूरे देश में लागू होगा NRC

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 06:49 PM (IST)

पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की बात कही। उनके इस बयान से सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। अमित शाह के इस बयान पर जदयू के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सवाल उठाया।

जहां पहले गिरिराज ने प्रशांत किशोर के ट्वीट का पलटवार किया। वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी प्रशांत किशोर के ट्वीट पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कर ले पूरे देश में NRC लागू होगा और जो घुसपैठिए हैं उन्हें वापस जाना होगा।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की बात कही थी। इस पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत की 55% से अधिक आबादी वाले 15 से अधिक राज्यों में गैर-भाजपा मुख्यमंत्री हैं। आश्चर्य है कि उनमें से कितनों से परामर्श किया जाता है कि वो अपने-अपने राज्यों में NRC के लिए तैयार है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static