मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मां की लाश को जगाने वाले बच्चे की मदद के लिए शाहरुख खान ने बढ़ाया हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 06:25 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मां की लाश को जगाने वाले मृत बच्चे की मदद के लिए बॉलीबुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

मीर फाउंडेशन ने लोगों का जताया आभार
बच्चे की मृत मां को उठाने का वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन ने बच्चे को खोजने के लिए अभियान चलाया था। साथ ही इसके लिए लोगों से मदद मांगी थी। बच्चे की सही जानकारी मिल जाने के बाद संस्था ने सब लोगों को धन्यवाद देते हुए मदद की बात कही है।

शाहरुख खान ने व्यक्त की अपनी भावनाएं
वहीं मीर फाउंडेशन ने ट्वीट कर बताया कि मीर फाउंडेशन उन सबका आभारी है, जिन्होंने उस बच्चे को खोजने में मदद पहुंचाई है। अब हम उस बच्चे की मदद कर रहे हैं। फिलहाल वह बच्चा अपने दादा के साथ रहता है। साथ ही शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि माता-पिता को खोना कैसा होता है यह समझते है। हमारा प्यार और समर्थन हमेशा बच्चे के साथ रहेगा।

बता दें कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन ने दिल को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामना आई थी, जिसमें एक मासूम अपनी मृत मां के कफन के साथ खेल रहा था। साथ ही अपनी मां को जगाने की भी कोशिश कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static