कांग्रेस के बागी शकील अहमद ने भरा नामांकन, मधुबनी से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 04:31 PM (IST)

पटनाः पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने मंगलवार को मधुबनी लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन भर दिया है। इससे पहले सोमवार को शकील अहमद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।

शकील अहमद का कहना है कि जिस तरह से चतरा में हमारे उम्मीदवार के खिलाफ राजद ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है, उसी तरह से मधुबनी में मुझे पार्टी का चिन्ह देकर उतरने की अनुमति दी जाए।

गौरतलब है कि सीट बंटवारे के चलते मधुबनी सीट महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के खाते में गई है। वीआईपी ने बद्री कुमार पूर्वे को मैदान में उतारा है। वहीं बिहार एनडीए के घटक दल भाजपा ने इस सीट से हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव को टिकट दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static