BJP की हार पर शरद यादव ने जनता को दी बधाई, कहा- यह है विपक्षी एकता की जीत

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 06:42 PM (IST)

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में पहुंचे लोकतांत्रिक जनता दल(लोजद) के राष्ट्रीय संरक्षक शरद यादव ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सूबे की जनता को बधाई दी। उन्होंने इस चुनाव परिणाम को केन्द्र व राज्य में भाजपा सरकार की किसान तथा जनविरोधी नीतियों का नतीजा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत विपक्षी एकता व महागठबंधन की जीत है। 

शरद यादव ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की जनता ने जो फैसला लिया है  वह पूरे देश की जनता का फैसला है। उन्होंने कहा कि पूरा देश विकट समस्याओं के दौर से गुजर रहा है। 2014 में भाजपा ने 42 मुद्दों पर वोट लेने का काम किया था। यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावों में निर्दलीय लोगों को खड़ा करवाया गया। तीन-चार पेटियां रखवाई गई। यह एक नई समस्या है जिसके चलते जनता के बीच बंटवारा हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static