28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे BJP के 'शत्रु', पटना से रविशंकर के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 05:30 PM (IST)

पटनाः भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे। वे भाजपा के रविशंकर प्रसाद के खिलाफ पटना से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 28 मार्च को दिन के ग्यारह बजे दिल्ली स्थित पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि उन्हें पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा। पिछले काफी दिनों से शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें मीडिया में आ रही हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के तहत बिहार एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। एनडीए ने उम्मीदवार के नामों का भी ऐलान कर दिया है। पटना से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है वहीं उनके स्थान पर रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में उतरेंगे।

prachi