SC ने राज्य सरकार को लगाई फटकार, शेल्टर होम केस को बिहार से दिल्ली ट्रांसफर करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली/मुजफ्फरपुर: बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए मामले को पटना से दिल्ली के कोर्ट में शिफ्ट कर दिया है। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हम जानना चाहते हैं कि आप सरकार कैसे चला रहे हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले से संबंधित सभी केस साकेत कोर्ट स्थित स्पेशल पोक्सो कोर्ट में शिफ्ट कर दिए हैं। साथ ही अदालत ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को बिहार सीबीआई अदालत से दिल्ली की साकेत पॉक्सो कोर्ट को स्थानांतरित करने का आदेश दिया। इसके अतिरिक्त कोर्ट को छह माह के भीतर इस मामले की कार्रवाई को पूरा करने का आदेश दिया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हम सरकार नहीं चला रहे हैं लेकिन हम आपसे ये जानना चाहते हैं कि आप कैसे सरकार चला रहे हैं? अदालत ने कहा कि यदि राज्य सरकार सभी सूचनाएं मुहैया कराने में असफल रहा, तो बिहार के मुख्य सचिव को समन जारी कर बुलाया जा सकता है।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static